top header advertisement
Home - उज्जैन << 7वां वेतनमान नहीं मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश

7वां वेतनमान नहीं मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश



उज्जैन। 7वां वेतनमान नहीं मिलने से जिले के स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। शीघ्र ही आपात बैठक कर वेतनमान के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। 
जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी के अनुसार जिले के एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू, एलएचवी, एमपीएस, बीई, के अलावा अन्य सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों को 7वां वेतनमान नहीं मिलने के कारण ईद से लेकर रक्षाबंधन, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, मोहर्रम आदि फीके रहे हैं। जिसके कारण स्वास्थ्यकर्मियों के मन में असंतोष पनप रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा शीघ्र शीघ्र ही आपात बैठक बुलाकर विशाल स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। एमआर मंसूरी एवं नवीन पांडे ने बताया कि प्रांताध्यक्ष रामकिशोरसिंह भदौरिया भी सतत संपर्क में रहकर इसे प्रांतव्यापी बनाने हेतु प्रयासरत हैं जिससे जिले सहित प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों को लाभ मिल सके। 

Leave a reply