तीसरे क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का माना आभार
उज्जैन। प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानपाठक के हित में तीसरे क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी करने पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघटन ने इस आदेश के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित मंत्रियो, प्रशासनिक अधिकारियो का आभार माना।
जिला सचिव जगदीश सिंह केलवा के अनुसार म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा तीसरे क्रमोन्नत वेतनमान के लिए लम्बा संघर्ष किया। जिसमें 25 नवम्बर 2016 को 25 हजार शिक्षकों का शाहजनी पार्क भोपाल में धरना, सैकड़ो बार प्रतिनिधि मण्डल के साथ मंत्रियों, सचिवों से मुलाकत की गई। 5 सितम्बर 2017 सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री से प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले के नेतृत्व में महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर सहित प्रतिनिधि मण्डल द्वारा संघ की तीन मांगो के लिए मुलाकात कर शिक्षक दिवस के उदबोधन में मंच से मुख्यमंत्री जी से घोषणा करवायी । केबिनेट से मंजूरी एवं आदेश जारी कराने तक सतत शासन-प्रशासन पर दबाव बनाकर यह आदेश जारी करवाया। शिक्षकों की सहायक शिक्षकों को अपग्रेड करने की फाइल भी प्रचलन लेकर अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन पर भी सफलता की ओर अग्रसर हैं। संभागीय संगठन मंत्री बाबुलाल बैरागी, संभागीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र रावल, जिला संगठन मंत्री सुभाषचंद्र पाटीदार, जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी, जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा, नगर अध्यक्ष कमल किशोर कुल्मी, तहसील अध्यक्षगण सत्यनारायण शर्मा, मानसिंह उपलाना, मोहनलाल सोनी, भागवतसिंह राठौर, मोहनलाल शर्मा, वासुदेव शर्मा, अमृतलाल शर्मा, गोवर्धनलाल सगीत्रा, नारायणसिंह डोडिया, धिरेन्द्रसिंह पंवार, संजयसिंह सोलंकी, ओमप्रकाश नन्देडा आदि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आभार माना।
सादर प्रकाशनार्थ