लोक सभा सदस्य डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने 7 पेयजल टैंकर स्वीकृत किये
उज्जैन । लोक सभा सदस्य डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने सांसद निधि से तराना तहसील के विभिन्न सात ग्रामों में पेयजल टैंकर व ट्रेक्टर ट्रेलर के लिये कुल 10 लाख 74 हजार 80 रूपये की राशि स्वीकृत की है। जिन ग्रामों में पेयजल टैंकर स्वीकृत किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं- ग्राम दुबली, लिंबोदा, मेरखेड़ी, गुनाखेड़ी, परा, झिरन्या व लालाखेड़ा।