top header advertisement
Home - उज्जैन << तत्काल नि:शक्तता प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु आज उज्जैन में शिविर

तत्काल नि:शक्तता प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु आज उज्जैन में शिविर


    उज्जैन। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त योजना के तहत विकास खण्ड स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर तत्काल नि:शक्तता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। शिविर  27 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 28 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि घट्टिया में तथा 30 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि महिदपुर में शिविर आयोजित होंगे।

 

Leave a reply