top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने किये भगवान श्री महाकाल के दर्शन

प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने किये भगवान श्री महाकाल के दर्शन


उज्जैन @ न्यासी सदस्य-भारत भवन, वाणिज्यिक कर, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, प्रमुख सचिव  मनोज श्रीवास्तव ने 26 अक्टूबर को  महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर भगवान  महाकालेष्वर का पूजन-अभिषेक किया। पूजन-अभिषेक आषीष पुजारी ने संपन्न करवाया। श्री श्रीवास्तव को श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रषासक श्री प्रदीप सोनी ने महाकाल का प्रसाद एवं दुपट्टा आषिर्वाद स्वरूप भेंट किया। भगवान श्री महाकालेष्वर के दर्षन पश्चात श्री श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर में   श्री सिद्धी विनायक, श्री साक्षी गोपाल, श्री नवग्रह मंदिर, श्री बाल हनुमान आदि मंदिरांे के भी दर्षन किये। इस अवसर पर सहायक प्रषासक सुश्री प्रीति चैहान एवं श्री सतीष व्यास उपस्थित थे।

Leave a reply