top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासन ने किया सहयोग, अध्यक्ष ने हटवाये वाहन

प्रशासन ने किया सहयोग, अध्यक्ष ने हटवाये वाहन


उज्जैन @ कृषि उपज मंडी उज्जैन में नीलामी शेड के आसपास अस्त-व्यस्त लगे हुए वाहनों के कारण मंडी में आने वाले किसानों को अपनी ट्रालियों को लगाने में होने वाली परेशानी एवं वाहन लगाने में होने वाले विवादों को देखते हुए आज शाम को नीलामी स्थल एम.पी.एग्रो के सामने अस्त-व्यस्त तरीके से खड़े हुए वाहनों को पुलिस प्रशासन के साथ मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा हटवाया गया | अस्त- व्यस्त तरीके से वाहन लगाने वाले वाहन चालकों / वाहन मालिकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में अपने वाहन सही तरीके से लगायें ताकि अनावश्यक रूप से विवाद की स्थिति निर्मित ना हो और कृषि उपज विक्रय हेतु आने वाले वाहन भी आसानी से नीलामी स्थल पर लग सकें उक्त कार्यवाही में सब-इंस्पेक्टर रोहित पटेल, सहायक सचिव महेश शर्मा, मंडी निरीक्षक सुनील जारवाल, सत्यानारायण बजाज उपस्थित थे |

Leave a reply