माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट कल
उज्जैन। श्री माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत एवं माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव कल शनिवार शाम 6 बजे गोलामंडी स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार श्री माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत एवं श्री माहेश्वरी समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह में समाजजनों से शामिल होने की अपील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, ओमप्रकाश काबरा, सचिव अरूण भूतड़ा, राजकुमार झंवर, मुख्य संयोजक उमेश मालू, सहसंयोजक मदनमोहन तोतला, मनमोहन मंत्री, गोपाल मूंगड़, पुष्कर बाहेती, उषा राठी, रामरतन लड्ढा, पुष्पा मंत्री, आरती राठी, आनंद बांगड़, कैलाश माहेश्वरी आदि ने की है।