top header advertisement
Home - उज्जैन << साईं को लगाये छप्पन भोग, अभिषेक पूजन कर की महाआरती

साईं को लगाये छप्पन भोग, अभिषेक पूजन कर की महाआरती


उज्जैन। चौबीस खंबा माता मंदिर के पीछे स्थित श्री शिर्डी साईबाबा मंदिर पर गुरूवार को अनूठा छप्पन भोग लगाया गया। अन्नकूट महोत्सव में दिव्यांग एवं बटुकों के साथ बड़ी संख्या में साईभक्तों ने महाआरती की। महाआरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

       समिति के जयशंकर पुरोहित के अनुसार महाआरती में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज उपस्थित हुए। प्रातः 9 बजे से 11.15 बजे तक अभिषेक पूजन के पश्चात 11.30 बजे आरती हुई। शाम 5.30 छप्पन भोग लगा जिसके दर्शन शाम 7.30 बजे तक हुए। तत्पश्चात महाआरती और प्रसादी वितरण का आयोजन हुआ। पश्चात भजन संध्या प्रारंभ हुई। इस अवसर पर श्री साईधाम समिति एवं श्री शिर्डी साईबाबा द्वारकामाई देवस्थान भक्तमंडल अशोक आचार्य, अशोक रोकड़े, दिनेश चौहान, रामप्रसाद परमार, हरिश गर्ग, मनोज अग्रवाल, नीरज मालवीय, हितेन्द्र वर्मा, जिम्मी साहू, बाबा लक्ष्मणदास, मुकेश नीमा, कमल गोयल, सूरज पांचाल, गौरव रोकड़े आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply