होटल प्रेसिडेंट पर निगम की बड़ी कार्रवाई, 10 जेसीबी ने दिया अंजाम
उज्जैन @ हरिफाटक चौराहे पर बनी अवैध रूप से बनी होटल प्रेसीडेंट पर आज नगर निगम के दल ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के दल ने होटल पर कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह से जमीदोंज कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। अवैध रूप से निर्माण को लेकर उज्जैन नगर निगम की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
शुक्रवार तड़के 5:00 बजे से नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ इंदौर रोड स्थित होटल प्रेसिडेंट को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान होटल संचालक के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते वह कुछ नहीं कर सके। ADM नरेंद्र सूर्यवंशी और sdm शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों ने 10 JCB पोकलेन मशीन के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान गुड्डू कलीम ने हस्तक्षेप किया पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और नगर निगम की JCB होटल प्रेसीडेंट के एक बड़े हाल को जमीन जमींदोज कर दिया । वही आगे के भाग को तोड़ने की कार्रवाई चलते रही इस दौरान होटल संचालक ने होटल का सामान बाहर निकालने की अनुमति मांगी। जिस पर निगम अधिकारियों ने 1 घंटे की मोहलत दी सुबह 5:00 बजे से चली कार्रवाई 8:00 बजे तक चलती रही। इस दौरान अपर आयुक्त रविंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर डटे हुए थे।