आईजी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा जीआरपी थाना
उज्जैन @ जीआरपी थाने की पुताई दीपावली के बाद हो रही है। पुलिसकर्मी बताते हैं कि जीआरपी आईजी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
जीआरपी थाने की पुताई सिंहस्थ के पहले कराई गई थी उसके बाद थाने में अब तक रंगाई पुताई नहीं हुई। दीपावली का त्यौहार भी निकल गया लेकिन यहां के पुलिसकर्मियों ने सफाई से ही काम चला लिया। अब जीआरपी आईजी का संभावित दौरा उज्जैन में होना है इसको लेकर तैयारियां शुरू की गई हैं। सबसे पहले थाने की पुताई कराई जा रही है इसी के साथ रिकार्ड अपडेट करने के साथ ही सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त की गई है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि आईजी वैसे तो इंदौर निरीक्षण के लिये जायेंगे लेकिन संभावना है कि आईजी उज्जैन जीआरपी थाने का निरीक्षण करने के बाद रवाना होंगे इसी कारण तैयारियां चल रही हैं।