top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर का संचालन, संधारण एवं सुरक्षा सुदृढ़ होगी

महाकाल मंदिर का संचालन, संधारण एवं सुरक्षा सुदृढ़ होगी


अन्नक्षेत्र में व्ही.आई.पी. कल्चर नहीं होगा
विशेष अवसरों पर लड्डु प्रसादी पैकेट युनिक कलर के होंगे
लड्डु प्रसादी पैकेट पर बारकोड होगा
मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक पहली बार चिन्तामण जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में गुरूवार 26 अक्टूबर को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने की। बैठक में कहा गया कि महाकाल मंदिर का संचालन, संधारण एवं सुरक्षा सुदृढ़ किया जावेगा। अन्नक्षेत्र में व्ही.आई.पी. कल्चर नहीं होगा। निःशुल्क अन्नक्षेत्र में आम और खास सब एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। मंदिर में विशेष पर्वों पर लड्डु प्रसादी पैकेट युनिक कलर में उपलब्ध कराये जायेंगे। लड्डु प्रसादी के पैकेटों पर बारकोड होगा। मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू ने बैठक में कहा कि विक्रमकीर्ति मंदिर के लिए दानदाता से दान में 125 के.वी. का जनरेटर उपलब्ध करायेंगे।
      विधि प्रकरणों में गंभीरता होना चाहिए
बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि महाकाल मंदिर से जुडे विधि प्रकरणों को गंभीरता से निराकरण किया जाना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरण में न्यायालय द्वारा चाही गई जानकारी का जवाब 27 अक्टूबर को अनिवार्य रूप से न्यायालय में पेश किया जाना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार मंदिर में लंबित तीन प्रकरणों में अपील से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के लिए समिति के गठन का निर्णय लिया गया।
मलखंब अकादमी प्रारंभ होगी
मलखंब की विधा उज्जैन की शान है। राज्य सरकार भी इस विधा को बढावा देने के लिए तत्पर हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि मलखंब अकादमी महाकाल मंदिर द्वारा संचालित वैदिक शोध संस्थान में प्रारंभ होगी। वैदिक शोध संस्थान इसके लिए आवश्यक मदद करेगी। मलखंब की विधा को संरक्षित करने के लिए गत जनवरी माह में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से वैदिक शोध संस्थान में मलखंब का कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।
द्वादश ज्योतिर्लिंग सम्मेलन का आयोजन होगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष जनवरी 2018 के प्रथम सप्ताह में द्वादश ज्योतिर्लिंग सम्मेलन शैव महोत्सव के रूप में मनाया जावेगा। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति संचालनालय भोपाल और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। बैठक में कार्यक्रम की स्वीकृति कलेक्टर द्वारा प्रदान कर दी गई है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया जावेगा। कलेटर ने निर्देश दिये है कि सम्मेलन में आमंत्रित अतिथियों के सम्मान के लिए अच्छी क्वालिटी का स्मृति चिन्ह् भेंट किया जाये। महोत्सव में वैदिक अलंकरण से सम्मानित होने वाले को सम्मान स्वरूप 1 लाख रूपये की राषि भेंट की जावेगी।
समिति के सदस्य एवं मंदिर के अधिकारी औचक निरीक्षण करें
बैठक में कलेक्टर ने समिति के सदस्यों और मंदिर के अधिकारियों से कहा कि वे मंदिर की व्यवस्थाओं का समय-समय पर औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें ताकि व्यवस्थाएॅ और बेहतर हो सके।
536.22 लाख की स्वीकृति हेतु अनुमोदन
बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के तहत विभिन्न मदों में अतिरिक्त राषि व्यय करने के लिए 536.22 लाख रूपये की मांग पर राशि स्वीकृत कर अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार बैठक में मंदिर परिसर टनल एक एवं दो तथा सभामंडप निर्माण एवं रेम्प निर्माण कार्य के लिए भी राशि की स्वीकृति प्रदान कर अनुमोदन किया गया। बैठक में भंडार शाखा, विद्युत शाखा आदि शाखाओं के द्वारा किये जाने वाले कार्यों का अनुमोदन किया गया। कोटितीर्थ कुण्ड के जल को प्यूरिफिकेशन के लिए प्लान्ट स्थापित किया जावेगा। इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निविदा मंगवाये जाने का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि कोटितीर्थ कुण्ड का पानी बदबू न मारे और पानी का उपयोग होना चाहिए एैसी कार्यवाही की जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में उपयोग में लाये जाने वाले गैस सिलेण्डर आदि सामग्री नियमानुसार होना चाहिए।
महाकाल मंदिर से संबंधित इतिहास, फोटो सामग्री उपलब्ध कराये
बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति महाकाल मंदिर के पुराने इतिहास एवं फोटो सामग्री आदि जानकारी निःशुल्क उपलब्ध कराना चाहें तो वह मंदिर प्रशासक कार्यालय में संपर्क कर सकते है। बैठक में वैदिक शोध संस्थान में कार्यरत शिक्षकों के वेतन का अनुमोदन किया गया।  
कम्प्युटर लेब का लोकार्पण
बैठक के अंत में कलेक्टर एवं समिति के सदस्यों ने वैदिक शोध संस्थान में रामानुजाचार्य कम्प्युटर लेब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने लेब का निरीक्षण किया और कम्प्युटर लेब की प्रशंसा करते हुए संस्थान के प्रभारी प्राचार्य और कम्प्युटर प्रशिक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। कम्प्युटर लेब में लगभग 15 कम्प्युटर लगाये गये है। कम्प्युटर लेब में छात्र संस्कृत के ज्ञान के अलावा अधुनिक तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त करेंगे।
मंदिर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री तिवारी नियुक्त
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में अनुमोदन उपरांत बैंक से सेवानिवृत्त श्री आर.के. तिवारी को महाकाल मंदिर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर आगामी एक वर्ष तक के लिए मानदेय पर नियुक्त किये गये है। इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 26 अक्टूबर से प्रभावशील हो गया है।
बैठक में समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, पं. प्रदीप गुरू, श्री जगदीश शुक्ला, शा. संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर. सी. जाटवा, महंत श्री रामेश्वरदास महाराज, नगर निगम आयुक्त श्री विजय जे., प्रशासक श्री प्रदीप सोनी, विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान, श्री सतीष व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित सहित आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply