top header advertisement
Home - उज्जैन << बंपर ड्रा में महिला किसान को खुला ट्रैक्टर, मंडी समिति ने सौंपी चाबी

बंपर ड्रा में महिला किसान को खुला ट्रैक्टर, मंडी समिति ने सौंपी चाबी


उज्जैन | म.प्र. सरकार एवं मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा किसानों हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है उसी के तहत मंडी में अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु लाने वाले कृषकों का वर्ष में एक बंपर ड्रा मंडी द्वारा खोला जाता है जिसमें 35 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर दिया जाता है बलराम जयंती पर बंपर ड्रा में एक महिला किसान श्रीमती विद्या देवी पाटीदार निवासी बाड़कुम्मेद को ट्रैक्टर खुला जिसकी चाबी मंडी में कृषक दीपावली सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री पारसचन्द्र जैन ऊर्जा मंत्री, श्री माखनसिंह जी चौहान अध्यक्ष केंद्रीय सिंहस्थ समिति, श्री बाबूलाल जैन पूर्व मंत्री म.प्र. शासन, प्रदीप पांडे उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद, दिवाकर जी नातू अध्यक्ष सिंहस्थ प्राधिकरण, मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी द्वारा सौंपी गई । इस अवसर पर मंडी सचिव राजेश गोयल, मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, संचालक गण रघुनन्दन पाटीदार, विक्रम सिंह पटेल, श्री मति चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, कमल सिंह हिरावत, सिद्धनाथ चौहान, दशरथ बाड़ोलिया, कन्हैयालाल मीणा, करण कुमारिया, मुकेश हरभजनका, सतीश राजवानी, मनीष अग्रवाल, आदि उपस्थित थे |

Leave a reply