नगरीय निकाय सौर ऊर्जा से होंगे रौशन
उज्जैन @ परंपरागत ऊर्जा के स्थान पर सौर ऊर्जा को प्रमोट करने का कार्य राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है। नगरीय निकायों का पब्लिक लाईटिंग सिस्टम भी सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इसके लिए नगरीय निकायों को अगले वर्ष 2018-19 की विक्रन्द्रीकृत योजना में राशि का प्रावधान किया गया है। नगरी निकायों को 50-50 लाख रुपये सौर ऊर्जा से रौशनी के लिए दिए जायेंगे। गत दिवस उज्जैन में सम्पन्न राज्य योजना आयोग की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में उज्जैन संभाग के देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा जिलों के शासकीय विभागों की जिला योजना वर्ष 2018-19 पर चर्चा एवं समीक्षा की गई थी।
बैठक में राज्य योजना आयोग के मुख्य आर्थिक सलाहकार श्री राजेन्द्र मिश्रा ने नगरीय निकायों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सौर ऊर्जां द्वारा करने पर चर्चा करते हुए कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि अपने जिलों के नगरीय निकायों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सौर ऊर्जा से करने हेतु प्रस्ताव तैयार करके भेंजे। उन्होंने बड़े एवं महत्वपूर्ण शासकीय भवनों को भी सौर ऊर्जा से रौशन करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। देवास, शाजापुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवनों, आगर मालवा का जिला चिकित्सालय भवन तथा जिलों के अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय भवनों पर सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने के लिए भी प्रस्ताव बनाने को कहा। इस कार्य के लिए आवश्यक राशि दी जाएगी।
बैठक में अन्य शासकीय विभागों की वर्ष 2018-19 की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। शासकीय योजनाओं के लिए विभागों द्वारा मांगी गई राशि तथा उनके औचित्य पर समीक्षा की गई। जल संसाधन विभाग को योजनाओं का सर्वेक्षण मेपकास्ट संस्था द्वारा करवाने, जिलों में बहते नदी-नालों पर कड़ी शटर लगाने के निर्देश दिए गए। खेल एवं युवा कल्याण की समीक्षा के दौरान पुलिस लाईन देवास स्टेडियम में अतिरिक्त कार्यों के लिए 40 लाख रुपये तथा शाजापुर के स्टेडियम हेतु 20 लाख रुपये देने पर सैद्धांतिक सहमति दी गई।