top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग में कहीं भी ना बिके अमानक बीज संभागायुक्त ने दिए कठोर कार्यवाही के निर्देश

संभाग में कहीं भी ना बिके अमानक बीज संभागायुक्त ने दिए कठोर कार्यवाही के निर्देश


उज्जैन @ उज्जैन संभाग के किसी भी जिले में नकली अथवा अमानक बीज, खाद, कीट नाशक आदि की बिक्री ना हो। इसके लिए कृषि विभाग निरन्तर छापामार कार्यवाही करे तथा ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाए। वर्तमान में संभाग में गेहूँ एवं अन्य रबी फसलों की बुवाई के चलते कृषि विभाग किसानों को कृषि आदान, खेती-किसानी संबंधी सुझाव, तकनीकी सहायता आदि प्रदान करे। कृषि विभाग का मैदानी अमला सक्रिय रहे।

       संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने आज संभागीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव, उपायुक्त पवन जैन, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री के जनदर्शन की शुरुआत उज्जैन संभाग से

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत इस बार उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले से की जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री पूरे प्रशासकीय अमले के साथ गांव-गांव जाकर आम जन से मुलाकात करते हैं तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करते हैं। वे स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण प्राथमिकता से करेंगे। इस बार इस कार्यक्रम के लिए सर्वप्रथम मंदसौर जिले को चुना गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर से प्रस्तावित है।  संभागायुक्त ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी पूर्व तैयारियाँ समय से सुनिश्चित कर लें तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहें।

 

स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करें

संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में आगामी 01 नवम्बर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित किया जाए। सभी संभागीय अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें।

 

पानी की न आए समस्या

संभागायुक्त ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभागों  को निर्देश दिए कि वे आगामी समय में पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने के लिए अभी से आवश्यक कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दें, जिससे पानी की कोई समस्या न आए। संभाग के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

 

विद्युत शिविर आयोजित करें

संभागायुक्त ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वे बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए निरन्तर रुप से विद्युत शिविर आयोजित करें। जाति प्रमाण पत्रों के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग तत्परता के साथ कार्यवाही करे। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करे। संभागायुक्त ने पशुपालन विभाग को संभाग के मिल्क रुट पर  और दुग्ध समितियां गठित करने के निर्देश दिए।  

 

उज्जैन संभाग में गोकुलोत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

बैठक में बताया गया कि आगामी 28 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाले गोकुलोत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम संभाग के शाजापुर जिले में 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। संभागायुक्त ने कार्यक्रम के समुचित आयोजन के निर्देश पशु पालन विभाग को दिए।

 

100 रुपये का स्टॉम्प 150 रु. में ना बिके

संभागायुक्त ने पंजीयन विभाग के अधिकारी से कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि स्टॉम्प अपनी निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बिक रहे हैं, 100 रु. का स्टॉम्प 150 रु. में बिकने की भी शिकायतें आई हैं। यह घोर आपत्तिजनक है। जिला पंजीयक इस विषय में जांच करें तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। साथ ही जांच उपरान्त प्रतिवेदन भी भेजें।

 

ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करें

इन्दौर-उज्जैन टोल रोड की एक वर्ष से मरम्मत नहीं किए जाने पर संभागायुक्त ने मध्य- प्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। आर.टी.ओ. तिराहे से नानाखेड़ा बस स्टेण्ड तक सिंहस्थ के दौरान बनाई गई सड़क की तुरन्त मरम्मत कराए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए।

 

लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक बनाए प्रकरण

अपर संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक प्रकरण बनाए जाकर ऋण के लिए बैंकों को प्रस्तुत किए जाए। इसके साथ ही बैंकों से समन्वय कर ऋण वितरण भी सुनिश्चित कराया जाए।  हितग्राहियों को इसके लिए बैंकों के चक्कर ना लगाने पड़े।  

 

सभी पंजीयनों का सत्यापन करें

भावांतर योजना में हुए पंजीयनों के सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सत्यापन कार्य जल्दी पूर्ण करने को कहा। संभाग में अब तक 32 प्रतिशत पंजीयनों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है।

Leave a reply