top header advertisement
Home - उज्जैन << आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव 25 अक्टूबर को

आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव 25 अक्टूबर को


उज्जैन @ आदि गौड़ ब्राह्मण समाज, उज्जैन द्वारा आराध्यदेव श्री सिद्ध बालाजी महाराज को श्रद्धा व भक्ति के साथ समर्पित अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 25 अक्टूबर 2017 (बुधवार) को रामघाट मार्ग उज्जैन स्थित श्री सिद्ध बालाजी मंदिर (बगीची) में होगा। जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष श्री कमल किशोर बावलिया ने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत सायंकाल 05 बजे से मेधावी सम्मान, वयोवृद्ध एवं समाजसेवी सम्मान आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जावेंगे। भगवान श्री सिद्ध बालाजी के दिव्य श्रंगार दर्शन व महाआरती के पश्चात् अन्नकूट प्रसादि वितरण होगा।

       आदि गौड़ ब्राहम्ण समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमेश दीक्षित, समाज अध्यक्ष श्री कमलकिशोर बावलिया, श्री सतीश शर्मा, श्री गोपाल कृष्ण पाण्डे, ट्रस्ट सचिव श्री स्वदेश शर्मा, श्री श्रवण शर्मा, श्री राकेश शर्मा श्री गोकुल शर्मा, श्री घनश्याम शर्मा, श्री बसंत शर्मा, श्री भूपेन्द्र जोशी, श्री अशोक बावलिया, श्री सुरेश शर्मा, श्री श्यामसुन्दर मण्डोरिया, श्री विमल पाण्डे, आदि ने समाज बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनावें।

Leave a reply