top header advertisement
Home - उज्जैन << गौमाता का पूजन कर बच्चों को बांटी आईस्क्रीम

गौमाता का पूजन कर बच्चों को बांटी आईस्क्रीम


उज्जैन @ अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को गौमाता का पूजन कर गरीब बस्ती में जाकर बच्चों को आइस्क्रीम बाटी। इस अवसर पर संजयसिंह चौहान, राहुल मेडवात, पवन बड़ोलिया, अर्जुन सेन, राहुल दरबार, राधेश्याम अजमेरिया, बंटी पारेगी, निर्मल सेन, पवन राव, रिध्दिी शर्मा, श्याम सेन, कान्हा भांवर, गब्बर नरामोतिया, नंदकिशोर ठाकुर, अर्जुन कहार, शेखर नाथ, किशन कहार, दुर्गेश बैरागी, तरूण सुले, रूद्राक्ष चौहान, रोशन कहार, प्रकाश पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Leave a reply