top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती समारोह 27 अक्टूबर को

भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती समारोह 27 अक्टूबर को


निकलेगा चल समारोह, होगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान-बच्चे एवं महिलाएं देंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
उज्जैन। श्री हैहय क्षत्रिय पंचायत कलाल (राय) समाज द्वारा भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जयंती समारोह 27 अक्टूबर को निजातपुरा स्थित राय समाज की धर्मशाला पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर अन्नकूट, महाआरती एवं महाप्रसादी का भी आयोजन होगा।
समाज अध्यक्ष महेश तिलक के अनुसार श्री सहस्त्रार्जुन जयंती समारोह प्रतिवर्षानुसार राय समाज द्वारा इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल चल समारोह, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, बच्चों एवं महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 27 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे आराध्य देव का पूजन किया जाएगा। 11 बजे रंगोली प्रतियोगिता, 12 बजे मेहंदी तथा दोपहर 1 बजे महिलाओं के लिए चेयर रेस का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे राय समाज की धर्मशाला निजातपुरा स ेचल समारोह प्रारंभ होगा जो गांधी प्रतिमा, चरक भवन, चामुंडा चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंचकर संपन्न होगा। चल समारोह पश्चात शाम 7 बजे भगवान राजेश्वर श्री सहस्त्रार्जुन मंदिर निर्माण के अवसर पर श्याम जायसवाल द्वारा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। पश्चात बच्चों का नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक समिति के अभिषेक राय, प्रदीप राय, परिवेश राय, दीपांशु राय, अभिषेक राय, रूपेश तिलक, अभिषेक चोकसे, शिवम जायसवाल द्वारा समस्त सांस्कृतिक आयोजन संपन्न कराये जाएंगे। कार्यक्रम में राय समाज कार्यकारिणी इंदौर, राय समाज कार्यकारिणी सिहोर, भगवान सहस्त्रार्जुन जयंती चल समारोह समिति इंदौर विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगी। अध्यक्ष महेश तिलक, रमेश राय, देवेन्द्र राय, राजू राय, रोहित राय, शैलेन्द्र मांगीलाल राय, चंदू राय, प्रकाश राय, धर्मेन्द्र राय, गणेश राय, विष्णु तिलक, मनोज तिलक, रमेशचंद्र राय, बाूलाल तिलक, रामचंद्र मालवीय, लक्ष्मीनारायण राय शिवप्रसाद राय, राय समाज महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्यामा राय, रेखा राय, संतोष राय, निता तिलक, सुनीता तिलक, मधु राय, श्वेता राय, कविता राय, रानू तिलक, अमिता तिलक (बबली), चंदा जायसवाल, लता राय, भागवंती राय, मीना राय, संगीता राय, सुरेन्द्र राय, प्रदीप राय, विजय राय, हजारीलाल जायसवाल, मुकेश तिलक, संतोष राय, हरिओम राय, अजय राय, मुकेश राय, उमेश तिलक, नितेश तिलक, सीताराम तिलक, द्रोपती राय, आशा राय, नीतूबाला शिवहरे, रजनी राय, अंजू तिलक, कीर्ति राय, सपना तिलक, नेहा राय, पूजा राय, दुर्गा राय, सुनीता राय ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply