मंत्री, सांसद और विधायक शहर के खलनायक
कांग्रेस नेता ने तीनों पर लगाया आरोप कहा करोड़ों के प्रोजेक्ट में सेटिंग नहीं हुई तो रूकवा दिया काम
उज्जैन। उज्जैन नगर में अंडर ग्राउंड सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट को रूकवा देने वाले उर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय तथा विधायक डॉ. मोहन यादव को कांग्रेस नेताओं ने शहर का खलनायक, विकास के दुश्मन और जनता से खिलवाड़ करने वाला बताया। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने विवेक यादव के नेतृत्व में निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर प्रोजेक्ट को पुनः प्रारंभ करवाए जाने की मांग की।
विवेक यादव ने कहा कि नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता हेतु कार्य किए जाना ही नगर निगम का दायित्व है। बावजूद इसके कमीशनखोरी एवं राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय एवं दक्षिण विधानसभा के विधायक मोहन यादव द्वारा सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट को रुकवा दिया गया है। जो धनराशि इस प्रोजेक्ट हेतु उज्जैन नगर निगम को प्राप्त हुई है उसे अन्यत्र भेजने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और यह उज्जैन की जनता के साथ कुठाराघात है। नगर में कई स्थानों पर बारिश के समय जल का भराव होता है। पानी सड़कों पर भर जाता है साथ ही निचली बस्तियों में भी घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है। उज्जैन की जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने 2013 में यूपीए सरकार से अंडर ग्राउंड लाइन प्रोजेक्ट के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये स्वीकृत कराये थे जो प्रशासनिक लचरता से अटक गया था। इस प्रोजेक्ट को नगर निगम द्वारा प्रारंभ किया जाना था किंतु विकास के नाम पर विधानसभा ओर लोकसभा में जाने वाले सांसद, मंत्री और विधायक इस में रोड़ा बन रहे हैं। सड़कों की खुदाई की चिंता करने वाले जनप्रतिनिधि लोगों के आशियानों को तोड़ने के समय पर मौन क्यों रहते हैं। चौड़ीकरण के नाम पर सैकड़ों शहरवासियों के घर खंडहर में बदलने पर तीनो ही जनप्रतिनिधि मोन रहते हैं और अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट के मामले में शहर को नहीं खुदने देने की दुहाई देते हैं। यादव ने उज्जैन के तीनों जनप्रतिनिधि मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय और दक्षिण विधायक मोहन यादव पर आरोप लगाया है कि इस सैकड़ों करोड़ के प्रोजेक्ट में उनके मनमाफिक ठेकेदार नहीं आ पा रहा है ठीक से सेटिंग नहीं हो पा रही है शायद इसीलिए इस काम को रुकवा जा रहा है। अगर जल्दी ही नगर निगम में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम का काम प्रारंभ नहीं किया तो जनता के बीच जनजागृती फैलाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। राजेश बाथली के अनुसार ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस नेता रवि भदौरिया, सलीम सरकार, अजय सोलंकी, समीर भाई, लाटसिंह, दर्शन ठाकुर, विष्णु खत्री, कमल कौशल, जितेन्द्र आंजना, विनय राठौर, मिथलेश त्रिपाठी, शेरसिंह, संतोष एरवाल, दरबारसिंह, प्रितेश शर्मा, अंबर माथुर, राजेश यादव, संजय आंजना, अभिषेक सोलंकी, रितेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।