27वीं सीनियर एवं 10वी दिव्यांग जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 28 अक्टूबर को
दिव्यांग्य (विकलांग) बॉडी बिल्डर रहेंगे आकर्षण का केन्द्र-11 हजार एवं आयरन मेन के खिताब से सम्मानित होंगे सम्मानित
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के तत्वावधान में आयरन जिम के सहयोग से स्व. सुरेन्द्रसिंह कुशवाह स्मृति में 27वीं सीनियर एवं 10वी दिव्यांग जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जा रहा है।
स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) के अनुसार इस प्रतियोगिता में बड़नगर, खाचरौद, तराना, महिदपुर, घटिया, नागदा, उज्जैन के शरीर साधक संगीत की धुन पर मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। चैम्पियनशिप के संयोजक पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह एवं सहसंयोजक संदीपसिंह कुशवाह ने बताया कि स्पर्धा में 51 हजार के केश प्रदान किये जायंगे। बास्केटबॉल एरिना महानंदा नगर में आयोजित स्पर्धा का आकर्षण दिव्यांग्य (विकलांग) बॉडी बिल्डर रहेंगे। स्पर्धा के चैम्पियन को पूर्व विधायक स्व. भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति 11 हजार एवं आयरन मेन के खिताब से सम्मानित किया जायेगा। बेस्ट पोजर, बेस्ट मस्क्युलर मेन, बेस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी के आकर्षक अलंकरण भी प्रदत्त किये जायेंगे। वजन एवं पंजीयन 27 अक्टूबर को मध्यान्ह 2 से 5 बजे तक स्वस्थ संसार जिम पर होगा। प्रत्येक वजन विभाग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त शरीर साधक पुरस्कृत किये जायेंगे।