top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन मंडी में हुई मूहूर्त की नीलामी सोयाबीन सर्वाधिक भाव 5601 में बिकी

उज्जैन मंडी में हुई मूहूर्त की नीलामी सोयाबीन सर्वाधिक भाव 5601 में बिकी


उज्जैन | दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को कृषि उपज मंडी उज्जैन में मुहूर्त की नीलामी प्रातः  9:30 बजे प्रारम्भ हुई | मुहूर्त के पूर्व उपस्थित मुख्य अतिथि पारस जैन ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन, अतिथि मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, बी.एम.ओझा आयुक्त उज्जैन संभाग, संकेत भोंडवे कलेक्टर उज्जैन, एच.आर.लारिया उपसंचालक मंडी उज्जैन द्वारा गणेश मंदिर में आरती कर दीपावली की शुभकामनाओं के साथ लाटरी पद्धति से आने वाले किसानों की पर्ची निकाली गई, जिसके पश्चात मुहूर्त की नीलामी ढोल-ढमाकों के साथ हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ की गई जिसमें सोयाबीन 5601 /- रू. कृषक मोहनलाल मेघाजी नि.नजरपुर की फर्म तल्लेरा ट्रेडर्स, गेहूं 2401/- रू. कृषक गोपाल बद्रीलाल नि. मुल्लापुरा फर्म खंडेलवाल एग्रो फूड्स, चना 15401/- रू. कृषक भारत सिंह हीरालाल चकरावदा फर्म गोविन्द ट्रेडर्स , ज्वार 2811/- रू. कृषक बालकृष्ण अम्बाराम नरियाखेडी फर्म खंडेलवाल सेल्स एवं कृषि उपज मक्का 1901/- रू. कृषक नंदू पिता कालू जी जयसिंह पूरा की फर्म रामकिशोर कैलाशचंद्र द्वारा क्रय की गई |

       इसी तारतम्य में सब्जी मंडी में व्यापारी एसो. में रू. 15051/- में प्रथम बोली लगाने की बोली लेकर आडतिया फर्म अंजनी ट्रेडर्स द्वारा कृषक दशरथ सिंह पटेल खुशलाखेड़ी की प्याज 1411/- रू. मन अर्थात 35/- रू. किलो कमल सिंह रणवीर सिंह जयपुर को बेचीं जाकर कृषक को प्याज के सर्वाधिक भाव दिलवाए गए |

       मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा बताया गया कि उज्जैन मंडी में मुहूर्त पर आने वाले भाव पर सभी की नजर रहती है और माना जाता है कि आज मुहूर्त में जो भाव आते हैं वह साल के उच्चतम भाव होते हैं यही भावना और जिज्ञासा को रखते हुए आसपास के व्यापारियों एवं किसानों की निगाह उज्जैन मंडी में सोदों / नीलामी पर रहती है |

       दीपावली मुहूर्त के पूर्व मंडी में दीवारों, रोटरियों पर सांस्कृतिक मांडना पर्यावरण सौर ऊर्जा, स्वच्छता शिक्षा एवं ग्रामीण परिवेश पर बनाए जाकर मंडी में सौन्दर्यीकरण का एक अभिनव सन्देश दिया गया | साथ ही मंडी में श्रृंगारित बैलगाड़ी में अपनी कृषि उपज लाने वाले कृषक श्री नागुलाल चौधरी एवं श्री जयसिंह विनायगा का सम्मान मंच के माध्यम से साफा बांधकर ऊर्जा मंत्री मा. पारस जैन, मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, आयुक्त बी.एम.ओझा, कलेक्टर संकेत भोंडवे एवं मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा किया गया साथ ही बैलगाड़िया जो कि प्रायः लुप्त हो रही है को सहेजने एवं उपयोग में लेने की प्रेरणा जिलाधीश महोदय द्वारा दी गई | कार्यक्रम में अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, सचिव जीतेन्द्र अग्रवाल, मंडी के संचालक गण रघुनन्दन पाटीदार, विक्रम सिंह पटेल, चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, कमल सिंह हिरावत, सिद्धनाथ चौहान, दशरथ बाड़ोलिया, कन्हैयालाल मीणा, मुकेश हरभजनका, सतीश राजवानी, मनीष अग्रवाल, व्यापारी संघ से प्रकाश तल्लेरा, गोविन्द खंडेलवाल, हजारीलाल मालवीय, राजेंद्र राठौर आदि उपस्थित रहे |

Leave a reply