कार्तिक मास में महाकाल की पहली सवारी आज
कार्तिक मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी सोमवार को शहर में निकलेगी। सभामंडप में महाकाल के स्वरूप चांदी के मुघौटे का पूजन किया जाएगा। पूजन के बाद शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से सवारी शुरू होगी। सवारी में घुड़सवार दल, सशस्त्र जवान, झांझ-मजीरे बजाते मंडली के साथ भक्तजन निकलेंगे। वहीं चांदी की पालकी में बाबा महाकाल पूरे सवारी मार्ग में भक्तों को दर्शन देंगे।