top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला कार्य योजना के लिये संभागीय बैठक आज

जिला कार्य योजना के लिये संभागीय बैठक आज



    उज्जैन । जिला कार्य योजना वर्ष 2018-19 के तैयारियों के लिये संभागीय बैठक सोमवार 23 अक्टूबर को संभागीय मुख्यालय उज्जैन के मेला कार्यालय में प्रात: 10 बजे से आयोजित की गई है। 23 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली बैठक में उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर जिलों की जिला कार्य योजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर उसका अनुमोदन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चैतन्य कुमार कश्यप द्वारा की जायेगी। बैठक में राज्य योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार डॉ.राजेन्द्र मिश्रा एवं सम्बन्धित जिलों के जिला कलेक्टर मौजूद रहेंगे।
    बैठक का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है- 23 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से 10.10 तक प्रमुख सलाहकार राज्य योजना आयोग डॉ.राजेन्द्र मिश्रा का उद्बोधन होगा। इसके बाद उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग श्री चैतन्य कुमार कश्यप का उद्बोधन होगा। इसके बाद बारी-बारी से जिला कलेक्टर जिला योजना की प्रस्तुति देंगे। दोपहर पश्चात 2.30 बजे से कार्य योजना पर चर्चा की जायेगी। शाम 4 बजे जिला योजना समिति के सदस्यों, विधायकों, सांसदों, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं गणमान्य व्यक्तियों से उपाध्यक्ष श्री कश्यप चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे प्रेस एवं मीडिया से उपाध्यक्ष श्री कश्यप की चर्चा होगी तथा सायं 5.30 बजे जन-अभियान परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों से मिलेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी सम्बन्धित जिला अधिकारियों को बैठक में जानकारी सहित मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं।

 

Leave a reply