भगवान झूलेलाल को लगाया छप्पन भोग
उज्जैन। राजवानी समाज का दीपावली मिलन समारोह गीता कॉलोनी स्थित लीलाशाह धाम में आयोजित किया गया। जिसमें सिंधी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल को समाज द्वारा 56 भोग लगाकर महाआरती की गई।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार समारोह में समाज के करीब 200 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए। पारिवारिक मिलन समारोह में समाजजनों के बीच मनोरंजक गेम, परिवार की एकता पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर तुलसीदास राजवानी, मेघाराम, रामचंद्र, बसंतकुमार, राजू भाई, नारायण दास, अशोककुमार, दीपक राजवानी, भेरू भैय्या, श्याम सुंदर, मनोज कुमार, कन्हैयालाल, हरीशकुमार, सुभाषचंद्र, सुनील कुमार, किरण देवी, गोपी, आशादेवी, कमलेश, कुंतीदेवी, वर्षा, अनीता, कविता, हंसादेवी, प्रकाश कुमार, मीना, काकी सहित सैकड़ों परिवारजन मौजूद थे।