एक लायसेंस पर चल रही दो दुकानें
सीएम हेल्पलाईन तथा नगर निगम में की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई तो थाना
प्रभारी को की शिकायत
उज्जैन। एक लायसेंस पर चल रही दो मटन शॉप के मामले में अखिल भारत हिंदू
महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान द्वारा सीएम हेल्पलाईन तथा नगर
निगम में शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रविवार को
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
मनीषसिंह चौहान के अनुसार आगर नाका क्षेत्र में चिमनगंज मंडी थानांतर्गत
बेबी मटन शाप के नाम से एक मटन शॉप का लायसेंस नगर निगम द्वारा स्वीकृत
है। परंतु बेबी मटन शाप के नाम से एक लायसेंस स्वीकृत होने के बावजूद इसी
क्षेत्र में दो दुकानें इसी एक नाम से संचालित हैं। लायसेंस हाजी मोहम्मद
सईद पिता बाबू अ. रहमान निवासी गुदरी मटन मार्केट के पास के नाम से
स्वीकृत है। लेकिन अब्दुल रज्जाक वल्द वली मोहम्मत द्वारा अवैध रूप से
बेबी मटन शाप का संचालन किया जाकर एक ओर नगर निगम को राजस्व की हानि
पहुंचाई जा रही है वहीं शासन के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
मनीषसिंह चौहान के अनुसार इस संबंध में सीएम हेल्पलाईन में तथा नगर निगम
के कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।