कृषि उपज मंडी में पहली बार किसानों का दीपावली मिलन समारोह*
उज्जैन । कृषि उपज मंडी उज्जैन में 23 अक्टूबर 2017 सोमवार को मंडी क्षेत्र के हजारों किसानों का जमावड़ा होगा । इस अवसर पर किसानों के दीपावली मिलन समारोह के अलावा बलराम जयंती के बंपर-ड्रा विजेता विद्या दिनेश पाटीदार बाड़कुम्मेद को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी जाएगी ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि दिनांक 23 अक्टूबर 2017 11:00 बजे सोमवार को मुहूर्त के सौदे के बाद किसानों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, मीडिया एवं हम्माल तुलावटीयों का दीपावली मिलन समारोह होगा जिसके लिए व्यापक तैयारीयाँ की गई है ।
कार्यक्रम सफल बनाने की अपील मंडी सचिव राजेश गोयल, मंडी उपाध्यक्ष शेर अली पटेल, मंडी संचालक विक्रम सिंह पटेल, श्री मति रामकुंवर भंवरसिंह राठौर, रघुनन्दन पाटीदार, दशरथ बाडोलिया, सिद्धनाथ चौहान, श्रीमती चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, श्रीमती अन्नु कमल सिंह पटेल, श्रीमती पेपकुंवर जुझारसिंह हिरावत, किशनसिंह भटोल, सतिश राजवानी, करण कुमारिया, आनंदीलाल जैन, मनीष अग्रवाल, बी.एस.अर्गल, व्यापारी सदस्य मुकेश हरभजनका, हम्माल तुलावटी सदस्य कन्हैयालाल मीणा ने की ।