top header advertisement
Home - उज्जैन << तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश के लिए दस्तावेजों के सत्यापन का अंतिम अवसर

तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश के लिए दस्तावेजों के सत्यापन का अंतिम अवसर


उज्जैन @ संस्था स्तर (CLC) एवं संस्थागत प्राथमिकता सीट (IPS) काउंसलिंग में प्रवेशित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन एवं विभिन्न कारणों से पूर्व में अपात्र पाये गये अभ्यर्थियों के पुन: सत्यापन के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में निजी क्षेत्र की संस्थाओं में संस्था स्तर पर (CLC) एवं संस्थागत प्राथमिकता सीट (IPS) काउंसलिंग में प्रवेशित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अधिकृत सहायता केन्द्रों पर दो अवसर 16 अगस्त से 31 अगस्त और 5 सितम्बर से  9 सितम्बर 2017 तक दिये गए थे। इन अवसरों पर विभिन्न कारणों से अपने दस्तावेजों का सत्यापन अधिकृत सहायता केन्द्रों पर नहीं करवा सके अभ्यर्थी अथवा विभिन्न कारणों से सत्यापन के समय अपात्र पाये गये अभ्यर्थी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के मध्य अपने दस्तावेजों का सत्यापन संभागीय मुख्यालय पर स्थित सहायता केन्द्रों पर करवा सकेंगे। अधिकृत सहायता केन्द्रों की अद्यतन सूची वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा अभ्यर्थियों के भविष्य के दृष्टिगत अंतिम रूप से दी जा रही है। ऐसे अभ्यर्थी, जो अधिकृत सहायता केन्द्रों से सत्यापन नहीं करवायेंगे, उनका प्रवेश निरस्त माना जायेगा।

Leave a reply