भक्तों को खूब पसंद आ रहा है महाकाल का लड्डू प्रसाद
उज्जैन @ श्री महाकालेष्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्षन के लिए आते है। देवदर्षन उपरांत भक्तों को श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा निर्मित शुद्ध देषी घी के लड्डु खूब पसंद आ रहे है। हॉल की में 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मात्र 16 दिनों में 13 हजार 190 किलो लड्डु का विक्रय मंदिर के काउन्टरों से किया हुआ है। मंदिर में सर्वाधित लड्डु का विक्रय महाकाल मंदिर परिसर स्थित सिद्धी विनायक मंदिर के समीप बने काउन्टर से प्रतिमाह होता है। इन 16 दिनों में लड्डु प्रसाद, चाॅदी के सिक्के, भगवान महाकाल का फोटों आदि सामग्रियों के क्रय से 36 लाख 54 हजार 410 रूपये मंदिर के खजाने में प्रप्त हुए है।
श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को सर्वाधिक लड्डु प्रसादी का विक्रय हुआ। इस दिन 4 लाख 92 हजार 530 रूपये का लड्डु विक्रय हुआ। दूसरे दिन 2 अक्टूबर को 4 लाख 84 हजार 15 रूपये, 3 अक्टूबर को 2 लाख 29 हजार 105 रूपये, 4 अक्टूबर को 2 लाख 2 हजार 535 रूपये, 5 अक्टूबर को 2 लाख 20 हजार 185 रूपये, 6 अक्टूबर को 1 लाख 88 हजार 900 रूपये, 7 अक्टूबर को 1 लाख 82 हजार आठ सौ रूपये, 8 अक्टूबर को 2 लाख 11 हजार 790 रूपये, 9 अक्टूबर को 1 लाख 90 हजार 880 रूपये, 10 अक्टूबर को 1 लाख 55 हजार 90 रूपये, 11 अक्टूबर को 1 लाख 64 हजार 140 रूपये, 12 अक्टूबर को 1 लाख 76 हजार 440 रूपये, 13 अक्टूबर को 1 लाख 38 हजार 995 रूपये, 14 अक्टूबर को 1 लाख 97 हजार 590 रूपये, 15 अक्टूबर को 2 लाख 31 हजार 355 रूपये ओैर 16 अक्टूबर को 1 लाख 88 हजार 60 रूपये का महाकाल मंदिर का लड्डु प्रसाद का विक्रय हुआ। महाकाल मंदिर में लगे प्रसादी काउन्टरों से इन 16 दिनों में 1100 रूपये के चाॅदी के 114 सिक्कों का विक्रय हुआ। इन सिक्कों से 1 लाख 25 हजार 400 रूपये मंदिर समिति को प्राप्त हुए।