सिक्योरिटी गार्ड्स के लिये एजेन्सियों से निविदा आमंत्रित
उज्जैन @कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन संभाग द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। कार्यालय द्वारा पंजीकृत सिक्योरिटी एजेन्सियों से आगामी 25 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। बताया गया है कि विदेशी मदिरा भंडागार उंडासा रोड पंचक्रोशी मार्ग उज्जैन पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु वर्ष 2017-18 की शेष अवधि के लिये 06 सिक्योरिटी गार्ड्स की आवश्यकता है।