मृतक कृषक की पत्नी को 4 लाख रूपये की सहायता
उज्जैन @ कृषि जीवन कल्याण योजना के तहत कृषि कार्य में दुर्घटना में मृतक कृषक की पत्नी को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम पचलासी तहसील खाचरौद निवासी कृषक धन्नालाल पिता पन्नालाल की कुआ खुदाई के दौरान मृत्यु पर उनकी पत्नी संगीता को सहायता स्वीकृत की गई है।