जिला कार्ययोजना पर 23 अक्टूम्बर को होगा अनुमोदन
उज्जैन @ जिला कार्ययोजना 2018-19 की तैयारियों के लिए 23 अक्टूबर को सिंहस्थ मेला कार्यालय में संभागीय बैठक होगी। उज्जैन सहित देवास, शाजापुर व आगर जिलों की कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा कर उनका अनुमोदन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्यकुमार कश्यप करेंगे। आयोग के प्रमुख सलाहकार डॉ. राजेंद्र मिश्रा व जिलों के कलेक्टर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने सभी संबंधित अधिकारियों को विस्तृत जानकारी के साथ बैठक में हाजिर रहने का निर्देश जारी किया है।