भाजपा नेता रामेश्वर दुबे को पितु शोक
Ujjain @ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं पूर्व पार्षद श्री रामेश्वर दुबे के पिताजी श्री शिव कुमार दुबे का 80 वर्ष की आयु में मंगलवार शाम इंदौर के निजी अस्पताल में देहांत हो गया , श्री दुबे ने बाल्यकाल से ही संघ के स्वयम सेवक रहते हुए विभिन्न दायित्वों पर कार्य किया ! श्री शिवकुमार दुबे 5 वर्ष के लिए पूर्णकालिक प्रचारक भी रहे ! श्री दुबे की अन्तिम्यात्रा आज प्रातः 11 बजे निज निवास बेगम पूरा से निकलेगी !
इस निधन पर सम्भ्गीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी , जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी , श्री श्याम बंसल , संसद डॉ चिंतामणि मालवीय ,डॉ सत्यनारायण जटिया ,श्री पारस जैन ,डॉ मोहन यादव , श्री बाबु लाल जैन ,श्री जगदीश अग्रवाल , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल , श्री दिवाकर नातू आदि वरिष्ठों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना की !