जैकी के दीवाने फैन ने बच्चों को भेंट किये बम, कपड़े और मिठाई
उज्जैन। जैकी श्राफ और उनके बेटे टायगर श्राफ के दीवाने फैन रवि ने जैकी श्राफ की ओर से दीपावली पर्व पर शहर की बस्ती के 200 बच्चों को भोजन कराकर कपड़े, मिठाईयां एवं भेंट किये। रवि हर वर्ष दीपावली पर्व पर बस्तियों में बच्चों के लिए मिठाई, कपड़े और बम लेकर जाते हैं।