बच्चों को पटाखे, फूलझड़ी, मिठाई, पाठ्य सामग्री बांटकर मनाया दीपोत्सव
उज्जैन। हीरा मिल की चाल मायापुरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में धनतेरस पर बस्ती के सैकड़ों बच्चों को पटाखे, फुलझड़ी, मिठाई एवं पाठ्य सामग्री वितरित कर दीपोत्सव मनाया गया।
भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ पार्षद भगवानदास गिरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश मोहने उपस्थित थे। टटवाल के साथ सभी अतिथियों ने बच्चों को दीपावली की बधाई दी एवं दीप पर्व पर सावधानी से पटाखे फोड़कर खुशियां मनाने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी भी उपस्थित थे।