संभागायुक्त ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया
उज्जैन @ धन्वंतरि जयन्ती के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की द्वितीय वर्षगांठ पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आगर रोड स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में नि:शुल्क दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिये चिकित्सालय को रसायन एवं बाजीकरण चिकित्सा युनिट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, सीएमएचओ डॉ.व्हीके गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया गया। स्वागत भाषण धन्वंतरि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया द्वारा दिया गया। संभागायुक्त श्री ओझा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इसकी आवश्यकता तथा महत्व आज भी प्रासंगिक है। इसके अनगिनत लाभ हैं। लोगों में वर्तमान समय में इसकी ओर रूझान बढ़ा है। एलोपैथी के स्थान पर लोग आयुर्वेद को अपना रहे हैं। इस चिकित्सा पद्धति में उपचार के दौरान परहेज जरूर बरतना पड़ता है, लेकिन कई रोगों को यह जड़ से समाप्त करने में सक्षम है। इस उपचार के दौरान बस रोगी को अनुशासित रहने की आवश्यकता होती है।
संभागायुकत ने कहा कि चिकित्सालय का स्टाफ इस संस्थान को और बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। प्रशासन की ओर से भी इसमें हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। स्टाफ के लोग चिकित्सालय को अपने घर की तरह साफ-स्वच्छ रखें। उपचार के लिये आने वाले रोगियों से अच्छा और सौम्य व्यवहार करें। चिकित्सालय का बाहरी आवरण आकर्षक हो और इस पद्धति को सभी के समक्ष रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जाये, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस पद्धति का लाभ ले सकें। चिकित्सक अपनी बॉडी लेग्वेज और व्यवहार रोगियों के अनुकुल रखें। सदैव प्रसन्नतचित्त होकर कार्य करें तथा इस पद्धति को विश्व की सर्वश्रेष्ठ पद्धति बनाने का प्रयास करें। संभागायुक्त ने धन्वंतरि जयन्ती की सभी को शुभकामनाएं दी।
महापौर श्रीमती जोनवाल ने कहा कि महाविद्यालय के आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने और अन्य विकास कार्यों के लिये नगर पालिक निगम सभी आवश्यक सहयोग प्रदाय करेगा। आयुर्वेद के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है। किसी भी रोग को मूलत: खत्म करने में आयुर्वेद सक्षम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसीलिये धन्वंतरि जयन्ती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। महापौर ने धन्वंतरि जयन्ती व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दी।
संभागायुक्त, कलेक्टर व महापौर द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया। अतिथियों ने चिकित्सालय में स्थित ओपीडी, अग्निकर्म एवं जलौका इकाई, पंचकर्म, फिजियोथैरेपी, पुरूष पंचकर्म, नाड़ी, स्वेद, बस्तीकर्म, वमनकर्म, नस्यकर्म, शिरोधारा, महिला वार्ड, सर्जरी कक्ष और प्रसव युनिट का अवलोकन किया। संभागायुक्त ने चिकित्सालय में जहां-जहां रोशनी की कमी है, वहां प्रकाश की व्यवस्था करने, परिसर को साफ-स्वच्छ रखने, स्टाफ के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र-अतिशीघ्र करने और सभी मौजूदा स्टाफ को आईकार्ड बनवाने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे कक्ष बनाये जाने के लिये विधिवत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
चिकित्सालय के डॉ.वेदप्रकाश व्यास, डॉ.प्रकाश जोशी और डॉ.नृपेन्द्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह चिकित्सालय विगत 48 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है। धन्वंतरि जयन्ती पर चिकित्सालय में आयुर्वेद के माध्यम से दर्द निवारण शिविर का आयोजन किया गया है, जिससे पूरे दिन शहरवासी नि:शुल्क लाभ प्राप्त करेंगे। बताया गया कि शिविर के अतिरिक्त संहिता ग्रंथों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। स्वाईन फ्लू से बचने के लिये काढ़ा भी चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। संभागायुक्त श्री ओझा को इस अवसर पर भगवान धन्वंतरि का चित्र भी भेंट किया गया। इस दौरान समाजसेवी तथा आनन्दक श्री राजीव पाहवा, श्री प्रकाश चित्तौड़ा व अन्य अतिथिगण मौजूद थे।