top header advertisement
Home - उज्जैन << वैदिक शोध संस्थान में वैदिक छात्रों को संस्कृत ज्ञान के अलावा आधुनिक षिक्षा भी दी जा रही

वैदिक शोध संस्थान में वैदिक छात्रों को संस्कृत ज्ञान के अलावा आधुनिक षिक्षा भी दी जा रही


उज्जैन । श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिन्तामण गणेष मंदिर के समीप संचालित श्री महाकालेष्वर वैदिक प्रषिक्षण एवं शोध संस्थान में वैदिक छात्रों को संस्कृत  के ज्ञान के अतिरिक्त आज के वर्तमान दौर को देखते हुए आधुनिक षिक्षा (कम्प्युटर का ज्ञान) भी दी जा रही है। वैदिक शोध संस्थान में वर्तमान में त्रैमासिक परीक्षाएॅ संपन्न करायी जा रही है। परीक्षा 12 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है और आज 18 अक्टूबर को समाप्त हो जावेगी। वैदिक शोध संस्थान में षिक्षण सत्र 16 जून से प्रारंभ हुआ है। संस्थान में 4 प्रान्तों के कुल 68 वैदिक छात्र संस्कृत का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। 

संस्थान के प्रभारी श्री पीयूष त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेष, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेष के छात्र निःषुल्क अध्ययन प्राप्त कर रहे हैं। संस्थान में वैदिक छात्रों को निःषुल्क आवास, सात्विक भोजन, षिक्षा, गणवेष, पाठ्यपुस्तक आदि निःषुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। संस्थान में छटी में आठ, सातवी में 15, आठवी में 15, नवी में 15, दसवी में 6, ग्यारहवी में 7 और बारहवी में 2 छात्र अध्ययनरत है। 

Leave a reply