दबंग हिंदू सेना ने किया कलेक्टर का सम्मान
उज्जैन। दबंग हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमहंस डॉ. अवधेशपुरी
महाराज के सानिध्य में उज्जैन इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा
वृध्द एवं दिव्यांगों की सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कलेक्टर
संकेत भोंडवे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोकेश शर्मा, ललित परमार,
शिवम गुरू, सुभेन्दु उपाध्याय, लवप्रीत पंजाबी, नरेन्द्रसिंह जादौन,
राकेश भाटिया, उत्कर्ष सोनी, रवि चौधरी, संदीप आंजना, गोविंद परमार,
प्रदीप पंड्या, धर्मेन्द्र सोलंकी आदि उपस्थित थे।