top header advertisement
Home - उज्जैन << आर्म रेसलिंग सुपर फाईट में उज्जैन के असगर ने जीता सिल्वर पदक

आर्म रेसलिंग सुपर फाईट में उज्जैन के असगर ने जीता सिल्वर पदक



मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग उज्जैन संभाग का दायित्व शानू टांक को-सचिव बने शकेब कुरैशी
उज्जैन। आर्म रेसलिंग सुपर फाईट का मुकाबला मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच हुआ। जबलपुर के शिवाजी ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में उज्जैन के असगर अली ने 70 वेट के ग्रुप में सिल्वर पदक हासिल किया। 
कोच हर्ष श्रीवास्तव ने बताया जैद अली भोपाल ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग के महासचिव अनवर पाशा ने उज्जैन संभाग का दायित्व शानू टांक, सचिव शकेब कुरैशी को सौंपा तथा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एशिया गोल्ड मेडलिस्ट मनोज नायर एवं इंटरनेशनल रैफरी वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट रश्मि इंग्गे, विधायक अशोक रोहणी की उपस्थिति में अनवर पाशा द्वारा जल्द ही बड़ी आर्म रेसलिंग की वेस्टर्न इंडिया कराने की बात कही। 

Leave a reply