दुर्घटना में घायल होने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन तहसील के ग्राम नीमनवासा निवासी श्रीमती कमलाबाई एवं सुश्री रोशनी को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजना अन्तर्गत प्रत्येक को 7500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों महिलाओं को विगत 18 मई 2016 में रात्रि में जन्तर-मन्तर के सामने बस द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया था।