top header advertisement
Home - उज्जैन << 19 को चढ़ेगा निर्वाण लाडू, 22 को पिछी परिवर्तन

19 को चढ़ेगा निर्वाण लाडू, 22 को पिछी परिवर्तन



उज्जैन। दीपावली के अवसर पर गुरूवार सुबह 10.15 बजे आचार्य प्रसन्नऋषि महाराज के ससंघ सानिध्य में धन्नालाल की चाल स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बोर्डिंग पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। वहीं 22 अक्टूबर को पिछी परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल एवं बोर्डिंग मंदिर के अध्यक्ष इंदरचंद्र जैन के अनुसार 22 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से पिछी परिवर्तन कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण से होगी। 8.45 बजे चित्र अनावरण विनयांजलि, पाद प्रक्षालन, श्री गुरूपूजा, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट आदि होगा। 10 बजे आरती, 10.15 बजे मंगल प्रवचन एवं पिछी परिवर्तन के पश्चात 10.45 बजे कलश निष्ठापन तथा 11.30 बजे वात्सल्य भोज का आयोजन होगा। 
3 दिवसीय साधना में लीन हुए आचार्य
सोमवार रात 8 बजे से आचार्य प्रसन्न ऋषि महाराज तीन दिवसीय मोन साधना, ध्यान, एकांतवास में लीन हो गए। वे 20 अक्टूबर को प्रातः 6.30 बजे ध्यान से बाहर आकर धर्मावलंबियों को दर्शन देंगे। 
22 को होगा मंगलविहार
22 अक्टूबर को पिछी परिवर्तन कार्यक्रम के उपरांत आचार्य प्रसन्न ऋषि महाराज का दोपहर 3 बजे खातेगांव नेमावर की ओर श्रीसंघ मंगल विहार होगा। देवास होते हुए बाहुबली महामस्तकाभिषेक के लिए यात्रा प्रारंभ होगी। 

Leave a reply