श्री महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व मनाया जावेगा
उज्जैन @ 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2017 तक श्री महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली उत्सव मनाया जावेगा। जिसमें 17 अक्टूबर धनतेरस पर्व (धन त्रयोदशी एवं भौम प्रदोष पर्व) पर श्री महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के तत्वावधान में प्रातः आयुक्त उज्जैन संभाग, एवं कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन अभिषेक किया जावेगा। श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित फेसिलिटी सेन्टर स्थित चिकित्सा इकाई में श्री धन्वंतरी भगवान का पूजन किया जावेगा।
18 अक्टूबर रूप चैदस (चतुर्दशी) को श्री महाकालेश्वर भगवान को अभ्यंग स्नान करवाया जावेगा तथा इसी दिन से बाबा को गर्म जल से स्नान प्रारंभ होगा, जो फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक चलेगा। प्रातः 07ः30 की आरती में मंदिर समिति की ओर से अन्नकूट का भोग लगाया जावेगा।
19 अक्टूबर को दीपावली उत्सव मनाया जावेगा। श्री महाकोलश्वर मंदिर प्रशासनिक भवन में प्रातः श्री महालक्ष्मी पूजन विधि विधान से किया जावेगा, उक्त पूजन परंपरानुसार प्रतिवर्ष प्रशासक द्वारा संपन्न किया जाता है। 20 अक्टूबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन की चिंतामण जवासिया स्थित गौशाला में प्रातः 11ः00 बजे श्री गोवर्धन पूजन विधि विधान से संपन्न किया जावेगा।