top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वावलंबन अभियान के तहत 82 बच्चो को एक लाख के उपहार वितरित

स्वावलंबन अभियान के तहत 82 बच्चो को एक लाख के उपहार वितरित


उज्जैन @ “स्नेह जैसी संस्थाओ की आवश्यकता आज देश के हर विकासखंड में है और स्नेह की सम्पूर्ण टीम जिस तरह तन, मन और धन से समर्पित होकर कार्य कर रही है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है “ उपरोक्त उद्गार कलेक्टर संकेत भोंडवे ने लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना एवं मानसिक दिव्यांगो के पुनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह द्वारा स्वावलंबन एवं समावेशी भारत अभियान के तहत आयोजित दीपावली उपहार वितरण समारोह  को संबोधित करते हुए की |

स्नेह के मानसिक दिव्यांग बच्चो द्वारा बनाये गए लगभग 60000 दीपकों की बिक्री से प्राप्त आय से 82 बच्चो को एक लाख रुपयों के उपहारों का वितरण इस अवसर पर अतिथियों द्वारा किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म प्र असंगठित कामगार मंडल के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने स्नेह के पारदर्शी प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की, वही विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने भूमि दानदाता चौधरी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्नेह के नाम से शहर की देश भर में पहचान बनने पर हर्ष व्यक्त किया | नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय ने स्नेह के साथ मिलकर दिव्यांगो के हित में लगातार कार्य करने के संकल्प को दोहराया | लायंस के रीजन चेयरपर्सन लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी  ने लायंस क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय फाउंडेशन द्वारा मिल रहे लगातार सहयोग से सबको अवगत कराया | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं नपा उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत भी मंचासीन थे |

Leave a reply