मुरमीरण के लिये 50 हजार स्वीकृत
उज्जैन @ खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंथारखेड़ी में मुरमीकरण कार्य के लिये 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि से निर्माण कार्य कराने के लिये क्रियान्वयन एजेन्सी जनपद पंचायत को बनाया गया है।