top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि जीवन कल्याण योजना के तहत 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कृषि जीवन कल्याण योजना के तहत 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


उज्जैन @ नागदा तहसील के ग्राम भाटीसुड़ा के कृषक दिनेश पिता जुझारसिंह की पत्नी पवनबाई की मृत्यु विगत दिनों कृषि कार्य में संलग्न रहते समय कुट्टी बनाने की मशीन से ट्रेक्टर के साफ्टर में आ जाने से हो जाने के कारण हो गई थी। कलेक्टर ने कृषि जीवन कल्याण योजना के तहत मृतका श्रीमती पवनबाई के वैध वारिस पति दिनेश को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अन्तर्गत एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर ने सम्बन्धित को नियमानुसार राशि वितरित करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply