नापतौल विभाग द्वारा 14 प्रकरण पंजीबद्ध
उज्जैन @ कलेक्टर के निर्देश अनुसार नापतौल विभाग द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा उज्जैन शहर एवं तहसील में विभिन्न संस्थानों की जांच की गई एवं जांच के दौरान विभागीय नियम व अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कुल 14 प्रकरण दर्ज किये गये, जिसमें नापतौल उपकरण के चार, पैकेज बन्द वस्तु के आठ एवं अन्य दो प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं।
सहायक नियंत्रक नापतौल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में जिन फर्मों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, उनमें उज्जैन शहर की मेसर्स भगवती ट्रेडिंग, मेसर्स भंवरीलाल मगनीराम, मेसर्स नवपथ सेल्स, मेसर्स जलगांव ज्वेलर्स, मेसर्स मधुर डेयरी, मेसर्स माहेश्वरी किराना सुपर बाजार, ग्राम बिछड़ौद की मेसर्स अंबिका, मेसर्स सचिन, उन्हेल की मेसर्स मालवा रेस्टोरेंट, रजत किराना स्टोर, महाकाल ट्रेडर्स, आशीष ट्रेडर्स तथा नागदा की सांवरिया किराना शामिल हैं। उक्त फर्मों के विरूद्ध धारा-18, धारा-24, नियम-13, धारा-36 आदि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।