विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
उज्जैन @ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोविकास एवं मानसिक विकलांग बच्चों के लिये विशेष विद्यालय जवाहर नगर में विगत दिनों विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। विधिक साक्षरता शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के निर्देश अनुसार आयोजित हुआ। इसमें पाक्सो अधिनियम, नि:शक्त व्यक्ति समान अवसर अधिकारों और पूर्ण भागीदारी अधिनियम-1995 सम्बन्धी विस्तृत नि:शुल्क विधिक जागरूकता सहायता प्रदान की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुजाल्दा ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, जिसमें नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना-2015 के सम्बन्ध में विस्तृत विधिक जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री प्रकाशचन्द्र सैनी ने मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य श्री फादर टॉम जॉर्ज द्वारा उपस्थित छात्रों को विद्यालयीन सम्बन्धी गतिविधियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री आशिर्वाद भिलाला, पैनल अधिवक्ता श्री सुरेन्द्र शुक्ल तथा लगभग 50 छात्र-छात्राएं एवं 40 परिजन मौजूद थे। शिविर का संचालन एवं आभार श्रीमती अनुपमा उपाध्याय ने माना।