top header advertisement
Home - उज्जैन << 80 वर्षीय जतनबाई का निधन

80 वर्षीय जतनबाई का निधन


उज्जैन। कासलीवाल परिवार की 80 वर्षीय समाजसेवी जतनबाई का 15 अक्टूबर को निधन हो गया। जतनबाई भागचंद, स्व. अजीत, महेन्द्र, दिलीप कासलीवाल की माताजी, प्रकाशचंद, रमेशचंद्र, पवनकुमार, शांतिकुमार, राजकुमार, गजेन्द्र, प्रदीप की काकीजी एवं राजेश, हितेष, निलेश, रूपेश, मनीष, आशीष, सौरभ, अश्विन, निकुल, पियुष, हर्षद, आयुष एवं अक्षत की दादी एवं मुदित, आर्जव एवं हर्षिल की परदादी तथा स्व. कन्हैयालाल की धर्मपत्नी थी। जिनका उठावना 17 अक्टूबर मंगलवार को हीरा मिल रोड़ स्थित महाकाल परिसर पर प्रातः 10 बजे एवं शोक निवारण 11 बजे होगा।

Leave a reply