सेना का फर्जी जवान पहुंचा महाकाल थाने, उज्जैन में बनवाई थी फर्जी सील और कागज
उज्जैन : सीहोर आर्मी केम्प में संदिग्ध हालत में सेना की ड्रेस लगाये घूम रहे एक व्यक्ति को सेना के जवानों ने पकड़कर सीहोर पुलिस के सुपुर्द किया।
पुलिस ने युवक के पास से रॉ, वायुसेना, आर्मी हेडक्वाटर के आईडी व सील बरामद किये हैं। युवक को सीहोर पुलिस उज्जैन लेकर पहुंची है क्योंकि उसने सील व कागजात उज्जैन में ही बनवाये थे। ऋषि दुबे पिता संतोष दुबे 21 वर्ष निवासी नृसिंहगढ़ सेना की ड्रेस लगाकर सीहोर आर्मी केम्प में घूम रहा था। यहां पर जवानों की भर्ती चल रही थी। ऋषि को सेना की ड्रेस में देखकर अधिकारियों को शंका हुई।
उन्होंने युवक को पकड़कर पूछताछ की और संदिग्ध पाये जाने पर सीहोर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सीहोर थाने के एसआई एस.एन. वर्मा पुलिस टीम के साथ ऋषि को लेकर महाकाल थाने पहुंचे। एसआई वर्मा ने बताया कि ऋषि दुबे के पास से वायुसेना और आर्मी हेडक्वाटर की सील, रॉ और एनएसजी के कार्ड, ड्रेस, जूते आदि बरामद हुए हैं। युवक ने सील व कागजात उज्जैन में तैयार करवाये थे जिसकी पुष्टि के लिये सीहोर से ऋषि को लेकर उज्जैन आये हैं।