top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम द्वारा किये जा रहे निर्माण को तहसीलदार ने रूकवाया

नगर निगम द्वारा किये जा रहे निर्माण को तहसीलदार ने रूकवाया


उज्जैन। जयसिंहपुरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 2518 तुलसाबाई पति स्व. रामचंद्र माली के निजी स्वामित्व की भूमि पर नगर निगम द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे मांगलिक भवन का निर्माण कार्य रूकवाने हेतु रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसी भूमि पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार आलोक चौरे को महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान तथा जिलाध्यक्ष कृष्णा मालवीय ने जमीन के कागज दिखाए तथा ठेकेदार द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की। कागज देखने के उपरांत तहसीलदार चौरे ने निर्माण कार्य रूकवा दिया तथा नगर निगम अधिकारियों से सोमवार सुबह कार्यालय पर कागज लेकर उपस्थित होने को कहा। 

        अ.भा. हिंदू महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष कृष्णा मालवीय के अनुसार निजी स्वामित्व की इस भूमि का बाले-बाले बंटाकन कर नगर निगम द्वारा क्रय किये जाने का हवाला देकर अवैध रूप से मांगलिक भवन बना दिया गया है तथा इस पर बाउंड्रीवाल निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है। न्यायालयीन अवकाश व शासकीय अवकाश की आड़ में निगम तेजी से काम कर रहा है। जबकि भूमि के संबंध में प्रकरण न्यायालय प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 उज्जैन के समक्ष प्रचलित है। विधवा तुलसाबाई की पुत्रियों द्वारा कार्य रोकने हेतु कागज पेश किये तो वह फाड़ दिये गये। विधवा तुलसाबाई व उनके परिवार की भूमि हड़पी जाने की निगम की साजिश के विरोध में तथा अवैध निर्माण को तत्काल रूकवाने की मांग को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा जयसिंहपुरा स्थित भूमि पर प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहले से ही तैनात पुलिस बल से निगम अधिकारियों को बुलाने की मांग की गई जिस पर उन्होंने तहसीलदार आलौक चौरे को मौके पर बुलाया। जमीन मालिक विधवा महिला ने तहसीलदार से सवाल किया कि जब हमने नगर निगम को जमीन बैची ही नही ंतो उसने खरीद कैसे ली और नगर निगम कब से जमीन खरीदने लगी। मनीषसिंह चौहान द्वारा जमीन से जुड़े सभी कागज जिन पर स्वामी तुलसाबाई है तहसीलदार को दिखाए। 1 घंटे चले प्रदर्शन के बाद तहसीलदार चौरे द्वारा निर्माण कार्य रूकवा दिया गया तथा नगर निगम अधिकारियों तथा जमीन मालिक को सोमवार सुबह 11 बजे तहसीलदार कार्यालय पर उपस्थित होने को कहा। मामले में पहले दोनों पक्षों को सुना जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मनीषसिंह चौहान, नंदकिशोर पाटीदार, हरि माली, कृष्णा मालवीय, राहुल मेडवात, अशोक चौहान, पप्पूनाथ मकवाना, करण सटिया, कैलाश सटिया, मुकेश सटिया, अरूण सटिया, मंगल सटिया, राहुल सटिया, गोपाल सटिया, गब्बर नगमोतिया, समीर सटिया, विशाल राठौर, बनेसिंह माली, पवन बड़ोलिया, रवि सिसौदिया, मनोज सिसौदिया, राहुलसिंह दरबार, अशोक चौहान, अशोक रायकवार, मनीष परमार, अजय पंवार, पदम चौहान, भरत माली, संजू माली, भय्यू माली, रोशन कहार आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply