होलसेल व रिटेल पटाखा दुकानें शहर से बाहर
उज्जैन @ बीच शहर में वर्षभर होलसेल व रिटेल पटाखों का व्यापार करने वालों को कलेक्टर ने शहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके चलते शहर की आबादी भरे इलाकों में स्थित पटाखा दुकानें खाली कर व्यापारी पटाखा बाजार में माल लेकर पहुंच गये हैं।
वर्ष 2015 में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत शहर में वर्षभर होलसेल और रिटेल पटाखा व्यवसाय करने वालों के लायसेंस निरस्त कर दिये थे। इसके विरोध में महाकाल फायर शॉप के प्रो. सुरेन्द्र सिंह खनूजा, बालाजी फायर वक्र्स दौलतगंज की मंजू गुप्ता, स्वागत फायर शॉप के प्रो. असगर अली, बुरहानी फायर शॉप के प्रा. अली असगर सहित 10 पटाखा होलसेल व्यापारियों ने हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दायर की थी जिसमें कोर्ट ने शासन आदेश पर स्टे के साथ व्यवस्था देते हुए व्यापारियों को 4 जनवरी 2018 तक लायसेंस जारी रखा था।
इसी के चलते उक्त व्यापारी शहर के आबादी वाले इलाकों में होलसेल व रिटेल पटाखा दुकानें संचालित कर रहे थे। पिछले दिनों कलेक्टर ने उक्त दुकानदारों को दीपावली के मद्देनजर आगामी आदेश तक अपनी पटाखा दुकानें शहर से बाहर करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन में अधिकांश होलसेल पटाखा व्यापारी अपनी दुकानें नगर निगम द्वारा लगाये गये पटाखा बाजारों में शिफ्ट कर गये हैं। दो होलसेल व्यापारी माल कम होने से दुकानें हटाने को तैयार नहीं।