लोकशान्ति के लिये कलेक्टर ने 9 आरोपियों को किया जिला बदर
उज्जैन @ जिले में शान्ति व्यवस्था तथा लोकशान्ति बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे द्वारा नौ आदतन बदमाशों को जिला बदर कर दिया गया है। इन्हें आदेश दिये गये हैं कि ये उज्जैन जिले की सीमा से बाहर चले जायें तथा बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के जिले में प्रवेश न करें।
पुलिस अधीक्षक के मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 की धारा-5(क)(ख) के तहत प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा जिला बदर के आदेश जारी किये गये हैं। गौरतलब है कि आरोपीगण विगत वर्षों से उज्जैन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आम लोगों के साथ अकारण मारपीट, वाद-विवाद, आतंकित करते थे तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। आरोपी आदतन अपराधी होकर आपराधिक गतिविधियों एवं गंभीर सामाजिक अपराधों के आदी हो गये थे। इनके कृत्यों और आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा सार्वजनिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिये इन्हें जिला बदर किया गया है।
जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है, वे हैं कमल पिता मायाराम पुलिस थाना चिमनगंज मंडी, जगदीश पिता चतरसिंह पुलिस थाना भाटपचलाना, प्रतीक उर्फ चीकू पिता राजेश वाडिया पुलिस थाना माधव नगर, अंकित पिता सुरेश मराठा पुलिस थाना नागदा, शंकरलाल पिताभेरूलाल पुलिस थाना महाकाल, हेमराज पिता बालू मोगिया पुलिस थाना भाटपचलाना, मोंटू पिता वीरे न्द्रसिंह रघुवंशी पुलिस थाना नागदा, दशरथ पिता रामकिशन चौकसे पुलिस थाना महाकाल और सुभाष पिता राधेध्याम कुमावत पुलिस थाना नीलगंगा।